महोबा: जिले के क्रेशर व्यापारी से जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी का रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.
शहर मुख्यालय के मोहल्ला पस्तोर गली गांधीनगर निवासी व्यापारी सुलभ सक्सेना जिला पंचायत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. व्यापारी ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह ने बगैर पैसों से व्यापारी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए कहा था. वह इसको लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. व्यापार में पार्टनर ना बनाए जाने पर रिटायर्ड अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़े-Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में