महोबा :जिले में एक ढाबे पर काम करने वाले 13 वर्षीय किशोर के साथ ढाबा संचालक ने गंदा काम किया. आरोपी कई दिनों से किशोर का यौन शोषण कर रहा था. किशोर ने किसी तरह ढाबे से भागकर खुद को सुरक्षित किया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पीड़ित किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया है. पुलिस आरोपी ढाबा संचालक की तलाश में जुटी हुई है.
ढाबे पर काम करता है पीड़ित :एएसपी महोबा सत्यम ने बताया कि मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के काली पहाड़ी इलाके का है. यहां एक ढाबे पर 13 साल का किशोर काम करता है. आरोप है कि ढाबा संचालक कई दिनों से किशोर के साथ कुकर्म कर रहा था. किशोर परिवार की गरीबी से परेशान होकर गांव से शहर आया था. वह ढाबे पर काम करता था, और रात में वहीं पर सो जाता था. इस दौरान ढाबा संचालक उसके साथ कुकर्म करने लगा.