महोबा: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को एक के बाद एक बेटी होने की सजा उसके सरकारी शिक्षक पति ने दी है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा मोहल्ला निवासी आदित्य मनी मिश्रा बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. 2013 में उनकी शादी हमीरपुर जनपद के एक चिकित्सक की बेटी से हुई थी. शादी के बाद उनके एक 7 वर्ष की बेटी भी है. उनकी पत्नी एक बेटी होने के बाद वह दूसरी संतान नहीं चाहती थी. पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी के दोबारा गर्भवती होने पर उसके पति ने अल्ट्रासाउंड कराया. जहां उसे मालूम चला कि गर्भ में बेटी है. इसके बाद उसकी बेटी का उत्पीड़न किया जाने लगा. इसके साथ ही गर्भ में पल रही बच्ची को मारने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान उसे बेटी होने पर उसके पति का उत्तपीड़न करने का मामला और बढ़ गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि दो लड़कियां पैदा होने पर उसका पति हैवान बन गया है. उसकी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया गया है.