महोबा : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रावई में जुट गई है.
दरअसल, ये मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे के खंदिया मुहल्ले के पास का है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा का रहने वाला अनिल यादव बेलाताल कस्बे में किराए के मकान में रहकर पीओपी का काम करता था. अनिल काम निपटाकर मोटरसाइकिल से वापस अपने मकान पर जा रहा था. जैसे ही वो कस्बे के खंदिया मुहल्ला पहुंचा तभी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे में ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
युवक की दर्दनाक मौत.
बेलाताल चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी ने बताया कि रोड एक्सीडेंट का मामला है. बाइक सवार अनिल यादव बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी खंदिया मुहल्ले में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक पीओपी का काम करता था. मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Nov 24, 2020, 2:20 PM IST