महोबाः जिले में कबरई ग्रेनाइड मंडी में लगभग 400 क्रेसर संचालित है. सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उनका कहना है कि क्रेसर युनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बदायूं: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन
क्या है पूरा मामला-
- 17 अगस्त से क्रेसर यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है.
- जिसकी वजह क्रेसर मालिक प्रदेश सरकार की नीति बता रहे है.
- लेकिन महोबा सीमा से सटे मध्यप्रदेश से ट्रक बराबर गिट्टी लेकर जा रहे है.
- जो महोबा जिले से होकर परिवहन होता है.
- सोमवार को कई क्रेसर मालिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
- उनका कहना है कि क्रेसर यूनियन उनके ट्रक ड्राईवर से मारपीट कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे है.
- क्रेसर व्यवसाईयों को पुलिस अधीक्षक ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.