महोबा: जिले में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिन्दोली गांव का है.
- यहां आटा चक्की में काम करते वक्त अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
- देखते ही देखते आग मकान में भी लग गई.
- मकान में आटा चक्की मालिक की पत्नी आग की चपेट में आ गई.
- पत्नी को बचाने गया पति भी गंभीर रूप से झुलस गया.
- परिजनों ने पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें पूरा सामान जल गया और हमारी पत्नी और हम झुलस गए.