उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' घर-घर जाकर करेगी कोरोना की जांच - कोरोना जांच

महोबा जिले में घर-घर जाकर 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' के तहत कोविड-19 की जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पांच टीमों का गठन किया है. इस कार्य में ग्राम प्रधानों व आशाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.

घर घर जाकर कोरोना की होगी जांच
etv bharat

By

Published : Jun 10, 2020, 11:36 AM IST

महोबा:जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ संक्रमण की जांच के लिए 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' का संचालन शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संभावित इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की पांच टीमें गठित की हैं.

घर-घर जाकर होगी जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन ने बताया कि 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की टीम गांवों में जाकर कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. जिले के चरखारी, कबरई, पनवाड़ी, जैतपुर ब्लॉक के चार व नॉन ब्लॉक कुलपहाड़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट दौड़ेगी और लोगों की खांसी, जुखाम, बुखार व सुगर की भी जांच की जाएगी. जांच के दौरान कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेकर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा.

कोविड-19 के तहत होगी जांच
दूसरे प्रांतों व जिले से आ रहे प्रवासियों से संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पैरामेडिकल टीम को निर्देश दिए गए कि जिस क्षेत्र में प्रवासी अधिकतर हैं, उन्हीं क्षेत्रों में सबसे पहले 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' भेजी जाएगी. प्रवासियों की पहचान एवं अधिक से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण समय से हो सके, इसके लिए ग्राम प्रधानों व आशाओं का सहयोग लिया जाएगा. मोबाइल यूनिट में एक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व स्वीपर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details