उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कन्नौज मामले में धरना दे रहे लेखपालों का वकीलों से हुआ विवाद - महोबा में लेखपालों का धरना

कन्नौज जिले में लेखपालों और वकीलों के बीच हुए विवाद का असर महोबा जिले में भी देखने को मिला. जिले में गुरुवार को तहसील में अचानक वकीलों और लेखपालों के बीच तनातनी का माहौल बन गया.

जानकारी देते एसडीएम.

By

Published : Sep 27, 2019, 4:57 PM IST

महोबा:कन्नौज जिले में लेखपालों और वकीलों की बीच का विवाद अब महोबा जिले में भी दिखाई देने लगा है. गुरुवार को तहसील में अचानक वकीलों और लेखपालों के बीच तनातनी का माहौल बन गया. एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ने सूझबूझ से मामले को शांत कराया.

जानकारी देते एसडीएम.

कन्नौज विवाद की आंच पहुंची महोबा

  • मामला सदर तहसील परिसर का है, जहां लेखपाल संघ कन्नौज घटना को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है.
  • गुरुवार को महोबा में भी लेखपालों ने कन्नौज की घटना को लेकर प्रदर्शन जारी रखा.
  • इसी बीच वकीलों पर किसी प्रकार की अभद्र टिप्पणी का मामला सुनने में आया.
  • उसके बाद महोबा तहसील के सभी वकील और लेखपालों के बीच माहौल गरम हो गया.
  • सदर एसडीएम ने माहौल को देख तत्काल पुलिस को अवगत कराया.
  • इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पुलिस के साथ सदर तहसील पहुंचे.
  • लेखपालों और वकीलों के बीच बढ़ रहे विवाद को उन्होंने शांत कराया.


धरना प्रदर्शन से हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आज इन लोगों द्वारा वकीलों के प्रति अपशब्द बोले गए, जिसको लेकर नोंक-झोंक की नौबत आई थी. यह लोग अपना धरना प्रदर्शन करते रहें, लेकिन वकीलों के प्रति अपशब्द न बोलें.
-सज्जन प्रसाद, अधिवक्ता

कन्नौज में हमारे लेखपाल साथियों के साथ वकीलों द्वारा किए गए दुर्व्यहार को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आज दोपहर वकीलों द्वारा गाली-गलौच और लेखपाल संघ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस बीच नायब तहसीलदार आ गए और वकीलों को एक ओर ले गए. एसडीएम ने तीन वकीलों और तीन लेखपालों की समिति बना दी और मामला शांत हो गया.
-अजय कुमार,अध्यक्ष लेखपाल संघ

कन्नौज में लेखपाल और वकील के बीच विवाद हो गया, जिसमें पूरे प्रदेश के लेखपाल धरने पर बैठे हैं. महोबा में भी लेखपाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी वकील पर अभद्र टिप्पणी के चलते वकीलों ने इसका विरोध किया. मामला शांत करा दिया गया है.
-देवेंद्र सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details