महोबाः महिला जिला चिकित्सालय में सीएमओ और सीएमएस के बीच जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की सीएमएस एसके वर्मा का बीपी बढ़ जाने की वजह से उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएमओ की इस हरकत से चिकित्सकों में नाराजगी है. नाराज डॉक्टर्स ने महिला चिकित्सालय में मरीजों को देखने का काम बंद कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीएम ने मामले की जांच शुरू कर उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है.
अस्पताल में सीएमएस से भिड़ गये सीएमओ CMO और CMS के बीच विवाद
मामला महिला जिला चिकित्सालय का है, जहां सीएमएस एसके वर्मा के चेंबर में मंगलवार को सीएमओ डॉ मनोज सिन्हा पहुंचे और बातचीत के दौरान अचानक विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बाहर खड़े मरीज भी सुनकर सन्न रह गए. इस दौरान सीएमएस डॉ एसके वर्मा का ब्लडप्रेशर बढ़ने के कारण उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला चिकित्सालय के सीएमएस की बिगड़ी तबीयत CMS की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर्स नाराज
सीएमओ और सीएमस के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि अचानक सीएमएस एसके वर्मा की तबीयत खराब हो गई. सीएमओ के इस रवैये से महिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स नाराज हो गये और सीएमओ के खिलाफ महिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने मोर्चा खोलते हुए अस्पताल में मरीजों का उपचार बंद कर दिया. फिलहाल घटना की जानकारी पर पहुंचे एडीएम मामले को संभालते दिखे. वहीं महिला चिकित्सालय में कामकाज बंद होने से मरीज और उनके तीमारदार खासे परेशान दिखे. तो डॉक्टर्स का कहना है जब तक यह मामला नहीं सुलझता, तब तक वो काम पर नहीं लौटैंगे.
CMS ने CMO पर लगाए गंभीर आरोप
सीएमएस डॉ एसके वर्मा का आरोप है कि सीएमओ साहब प्रतिदिन अस्पताल आते हैं और हम लोगों को परेशान करते हैं. हम लोग इतना परेशान हो गए हैं, कि आत्महत्या को मजबूर हैं. सीएमओ साहब हर स्टाप से पैसों की मांग कर रहे हैं.