महोबा:उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी की अचानक हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरक्षी की मौत की खबर सुन महोबा पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
मुख्य आरक्षी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर - death of constable vijay yadav
महोबा जिले की पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी विजय यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मुख्य आरक्षी विजय यादव की मौत.
जानकारी देते एसआई कोतवाली.
मामला महोबा जिला मुख्यालय स्थित फायर ब्रिगेड परिसर का है. जहां मूल रूप से ग्राम अतबलपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर के रहने बाले महोबा पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव महोबा मुख्यालय स्थित फायर ब्रिगेड कालोनी के सरकारी आवास में परिवार सहित रहते थे. बीती रात उनकी अचानक तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढें-मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव, 20 लोगों पर FIR दर्ज