महोबा: जिले में जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल ने ड्यूटी करने के दौरान थाना प्रभारी पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है. कांस्टेबल ने कहा कि थाना प्रभारी उसे आए दिन परेशान करते रहते हैं. इसको लेकर सिपाही और प्रभारी एसओ में तीखी बहस हो गई. एसओ ने कांस्टेबल द्वारा अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर मामले से अवगत कराया. जिसपर उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही प्रभारी एसओ जीआरपी विजय नारायण पाण्डे द्वारा लिसकर्मियों के साथ बहस करने के आरोपी कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.
जानें पूरा मामला
मामला जीआरपी थाना परिसर का है, जहां प्रभारी एसओ थाना जीआरपी विजय नारायण पाण्डे ने रोज की तरह मंगलवार को भी थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ गणना करने के लिए इकट्ठा हुए. थाने में तैनात कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजेन्द्र प्रसाद यादव कुछ समय देर से पहुंचा तो कांस्टेबल को देखते ही प्रभारी थानाध्यक्ष का पारा चढ़ गया और थाने के हेड मुहर्रिर को सिपाही की रपट लिखने के निर्देश दे दिए. हालांकि कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उसे वैक्सीन का डोज दिया गया था, जिसकी वजह से वह सो गया और देर से नींद खुलने के कारण लेट हो गया, लेकिन प्रभारी एसओ, सिपाही की बात को सही न मानते हुए रपट लिखवाने की बात पर अड़ गए. इसपर सिपाही और प्रभारी एसओ में तीखी बहस हो गई. एसओ ने कांस्टेबल द्वारा अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर उन्हें मामले से अवगत कराया. जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही प्रभारी एसओ जीआरपी विजय नारायण पाण्डे द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने के आरोपी पुलिसकर्मी शैलेन्द्र यादव को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराया. उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा किए गए मेडिकल परीक्षण में सिपाही नार्मल एवं एल्कोहल नाम मात्र का लिए हुए पाया गया.