उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांस्टेबल ने एसओ पर लगाया जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप - कांस्टेबल ने एसओ पर लगाया अभद्रता का आरोप

यूपी के महोबा में जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल ने ड्यूटी करने के दौरान थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. एसओ ने इस संबंध में पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने के आरोपी कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

महोबा पुलिस
महोबा पुलिस

By

Published : Feb 23, 2021, 7:50 PM IST

महोबा: जिले में जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल ने ड्यूटी करने के दौरान थाना प्रभारी पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है. कांस्टेबल ने कहा कि थाना प्रभारी उसे आए दिन परेशान करते रहते हैं. इसको लेकर सिपाही और प्रभारी एसओ में तीखी बहस हो गई. एसओ ने कांस्टेबल द्वारा अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर मामले से अवगत कराया. जिसपर उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही प्रभारी एसओ जीआरपी विजय नारायण पाण्डे द्वारा लिसकर्मियों के साथ बहस करने के आरोपी कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

महोबा पुलिस

जानें पूरा मामला
मामला जीआरपी थाना परिसर का है, जहां प्रभारी एसओ थाना जीआरपी विजय नारायण पाण्डे ने रोज की तरह मंगलवार को भी थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ गणना करने के लिए इकट्ठा हुए. थाने में तैनात कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजेन्द्र प्रसाद यादव कुछ समय देर से पहुंचा तो कांस्टेबल को देखते ही प्रभारी थानाध्यक्ष का पारा चढ़ गया और थाने के हेड मुहर्रिर को सिपाही की रपट लिखने के निर्देश दे दिए. हालांकि कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उसे वैक्सीन का डोज दिया गया था, जिसकी वजह से वह सो गया और देर से नींद खुलने के कारण लेट हो गया, लेकिन प्रभारी एसओ, सिपाही की बात को सही न मानते हुए रपट लिखवाने की बात पर अड़ गए. इसपर सिपाही और प्रभारी एसओ में तीखी बहस हो गई. एसओ ने कांस्टेबल द्वारा अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर उन्हें मामले से अवगत कराया. जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही प्रभारी एसओ जीआरपी विजय नारायण पाण्डे द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने के आरोपी पुलिसकर्मी शैलेन्द्र यादव को जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराया. उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा किए गए मेडिकल परीक्षण में सिपाही नार्मल एवं एल्कोहल नाम मात्र का लिए हुए पाया गया.

शैलेन्द्र कुमार यादव (पुलिसकर्मी) ने बताया कि उसने वैक्सीन लगवाई थी. प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके यादव होने पर जाति को लेकर गाली गलौज करते है. शैलेन्द्र ने बताया कि आज वह थोड़ा देर से थाने पहुंचे तो एसओ उनसे गाली गलौज करने लगे. प्रभारी एसओ उन्हें हमेशा परेशान करते हैं. उन्होंने जबरन शैलेन्द्र पर शराब पिए होने का आरोप लगाया और अस्पताल लेकर आए. इस दौरान डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में कुछ नहीं निकला है.

विजय नारायण पाण्डे (प्रभारी एसओ, जीआरपी, महोबा) ने बताया कि उनके यहां तैनात सिपाही शैलेन्द्र कुमार यादव है. जो शराब पीने का आदी है. उसके द्वारा कल भी शराब के नशे में थाने में हंगामा किया गया, आज भी हंगामा किया गया. जिसकी डॉक्टरी उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश में कराई गई है. उच्चाधिकारियों के आदेश में सभी की गणना ली जाती है, उसमें यह अनुपस्थित था.

डॉ. रोहित सोनकर (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल, महोबा) ने बताया कि शैलेन्द्र नामक सिपाही को जीआरपी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया था. सिपाही मामूली ड्रिंक किए हुए था, जिसकी जांच की गई और उसकी कॉपी तत्काल उपलब्ध करा दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details