उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फाइलेरिया की दवा खाने से एक ही गांव की 6 से ज्यादा महिलाएं बीमार - mahoba ka samachar

महोबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वितरित की गई फाइलेरिया की दवा खाने के बाद एक ही गांव की 6 से ज्यादा महिलाओं की हालत खराब हो गई. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

6 से ज्यादा महिलाएं बीमार
6 से ज्यादा महिलाएं बीमार

By

Published : Dec 12, 2021, 5:28 PM IST

महोबाः जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वितरित की गई फाइलेरिया की दवा खाने से 6 से ज्यादा महिलाओं की तबीयत खराब हो गई. ये सभी महिलायें एक ही गांव की हैं. परिजनों ने गंभीर रूप से बीमार एक महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फाइलेरिया से बचाव के लिए गांव-गांव जाकर दवा का वितरण किया. बीते शुक्रवार को भी महोबा जिले चुरबुरा गांव में ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाने को लेकर दवाइयों का वितरण किया गया था. जिसे खाकर गांव के रहने वाले शिव सागर, ऊषा और हरबाई सहित 6 से ज्यादा लोग बीमार हो गए.

6 से ज्यादा महिलाएं बीमार

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चुरबुरा गांव का है. जहां शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के चलाये जा रहे अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए दवाओं को बांटा जा रहा था. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को गांव की कई महिलायें बीमार हो गईं. ग्रामीणों की हालत खराब होती देख अन्य ग्रामीणों ने दवाएं फेंक दी.

इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर को करारा झटका, राजभर समाज के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा

दवा के सेवन से चरणदास की 45 साल की पत्नी हरबाई की हालत ज्यादा खराब हो गई. ग्रामीणों की हालत खराब होती देख अन्य ग्रामीणों ने दवाएं फेंक दी. दवा के सेवन से चरणदास की 45 साल की पत्नी हरबाई की हालत ज्यादा खराब हो गई. जिसे आनन-फानन में परिजनों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे 2 दिन उपचार के बाद बीती शाम जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजन उसे घर लेकर चले गए थे. आज सुबह अचानक फिर से हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर की मानें तो फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details