उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी 3 लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती - कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी 3 लोगों की तबीयत

mahoba  Condition of 3 deteriorated after drinking cold drink in Mahoba  Mahoba latest news  etv bharat up news  कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी 3 लोगों की तबीयत  महोबा में कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी तबीयत
mahoba Condition of 3 deteriorated after drinking cold drink in Mahoba Mahoba latest news etv bharat up news कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी 3 लोगों की तबीयत महोबा में कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी तबीयत

By

Published : Apr 20, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 10:44 PM IST

12:54 April 20

महोबा में कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी 3 लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

महोबा:महोबा में कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी गई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव के किराना दुकान पर तीनों कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टी दस्त के साथ ही पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अस्पताल में भर्ती तीनों मरीज भाई बताए जा रहे हैं. जिसमें एक चचेरे भाई सहित दो सगे भाई शामिल हैं. उक्त घटना जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के पाठा ग्राम का है.

खरेला थाना कस्बा क्षेत्र के पाठा गांव गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह और 15 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई 27 वर्षीय विष्णु के साथ गांव की अजय किराना स्टोर से कोल्ड ड्रिंक लेकर पीने लगे. कोल्ड पीने के बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी. उल्टी-दस्त होता देख परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में हालत गंभीर होने पर डॉक्टर द्वारा उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तीनों को भर्ती कर लिया गया है. बताया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक एक्सपायरी डेट की थी, जिसके पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई. परिजन बताते हैं कि गांव में भगवत विश्वकर्मा नामक व्यक्ति द्वारा संचालित अजय किराना स्टोर से कोल्डड्रिंक खरीदी गई थी. जिसे पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई.

Last Updated : Apr 20, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details