महोबाः मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने अपने पहले दौरे पर पहुंचे. महोबा की सदर तहसील का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सहित समस्त राजस्व कर्मी उपस्थित रहे.
राजस्व वसूली और RTI में लेट-लतीफी पर मंडलायुक्त की खरी-खरी - divisional commissioner dinesh kumar singh
महोबा में मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने अपने पहले दौरे पर पहुंचे. महोबा की सदर तहसील का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
सदर तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त
मंडलायुक्त चित्रकूट धाम दिनेश कुमार सिंह ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया. जहां तहसीलदार बालकृष्ण सिंह सहित समस्त राजस्व कर्मी मौजूद थे. मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कमी और सूचना के अधिकार कानून के तहत सूचनाएं देने में विलम्ब जैसी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे.
डीएम को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
मंडलायुक्त ने प्रत्येक गांव में ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित कर खेलकूद के लिए खेल का मैदान बनवाने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवश्यक रूप से मंगल दल का शीघ्र गठन कराए जाने के भी निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने गांव घरौनी और वसीयत अभियान सम्बंधित कार्यक्रमों में जनपद की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.