उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: रोडवेज बस और डंफर की भिड़ंत में कई यात्री घायल - महोबा में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रोडवेज बस और डंफर में भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में करीब बीस लोग गायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोडवेज बस और डम्फर की आमने सामने हुई भिड़ंत
रोडवेज बस और डम्फर की आमने सामने हुई भिड़ंत

By

Published : Jul 15, 2020, 4:24 PM IST

महोबा: जिले में रोडवेज बस और डंफर में भीषण भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना से बस में सवार करीब बीस यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और एम्बुलेंसों की मदद से आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अलीपुरा गांव के पास का है, जहां प्रयागराज से जीरोरोड डिपो की बस यात्रियों को लेकर महोबा आ रही थी. अलीपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर की रोडवेज बस से भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और डम्फर के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार करीब बीस यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीयों और 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस चालक ने बताया कि हम लोग बांदा से महोबा आ रहे थे. कबरई के आगे निकलते ही बांदा की तरफ जा रहे डम्फर ने ओवरटेक करते समय बस में सीधी टक्कर मार दी. दुर्घटना के वक्त बस में करीब 20 से 25 लोग सवार थे.

महोबा जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस और डम्फर की भिड़ंत में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में करीब बीस लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details