महोबा:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते बीते आठ माह से बंद चल रहे महाविद्यालयों को शासन के आदेश के बाद सोमवार से खोल दिया गया है. प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी डिग्री कॉलेजों को खोलने के आदेश दिए थे. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम कर आज से कॉलेज खोले हैं.
आठ माह से बंद चल रहे डिग्री कॉलेज खुलने के बाद छात्रों के चेहरे में खुशी दिखाई दी. कॉलेज प्रशासन ने भी सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सैनेटाइजर, मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और हैंडवॉश की व्यवस्था की है. कॉलेज के क्लास रूम में भी इन गाइडलाइंस का पालन होता हुआ दिखाई दिया. क्लासरूम में बच्चे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पठन-पाठन करते नजर आए. कॉलेज परिसर में बिना मास्क के छात्र-छात्राओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इसके लिए गेट पर कर्मचारी भी तैनात किया गया है. हालांकि, सोमवार को कॉलेज खुलने का पहला दिन होने के चलते बच्चों की संख्या कम रही.
यह बोले छात्र