महोबा : जिले में सावन के महीने में चौंका देने वाला मामला सामने आया. घर में सो रही एक महिला के पैर में कोबरा सांप लिपट गया. महिला उठी तो सामने मौत देखकर वह दहशत में आ गई. महिला बिना हिले-डुले हाथ जोड़कर बैठी रही. सांप कभी उसे देखता तो कभी और लिपटने की कोशिश करता. कुछ ही देर में पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सपेरे को भी बुला लिया गया. लगभग तीन घंटे के बाद सांप खुद ही महिला के पैर से अलग होकर बाहर जाने लगा. इस दौरान सपेरे ने उसे पकड़ लिया.
मायके में आई थी महिला :मामला सदर तहसील क्षेत्र के डहर्रा गांव का है. मिथलेश यादव ने बताया कि उसकी ससुराल हमीरपुर जिले के देवीगंज में है. इन दिनों वह रक्षाबंधन की वजह से अपने मायके डहर्रा गांव आई है. मिथिलेश ने बताया कि वह हर बार सावन के सभी सोमवार का व्रत रखती है. भगवान शंकर में उनकी अटूट आस्था है. रविवार की रात वह कमरे में सोई थी. सोमवार की तड़के पांच बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से लिपटकर कोबरा सांप फन फैलाकर बैठा है. काले सांप को देख वह डर गई.
हाथ जोड़कर भगवान से की प्रार्थना :मिथलेश ने बताया कि शरीर के हिलने-डुलने से सांप के डसने का डर था. इस कारण वह एक ही स्थिति में बैठी रही. परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए. बगल में बच्चे भी सोए थे. मां से बोलकर बच्चों को उनकी दादी के साथ बाहर भेज दिया. लगा कि मौत निश्चित है, इसलिए हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करनी शुरू कर दी. जिस कमरे में यह घटना हुई, उसी में भगवान शंकर की मूर्ति भी है. परिवार के लोगों ने भी पूजा शुरू कर दी. भाई ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिस हालत में सांप बैठा था, उसे छेड़ना खतरे से खाली नहीं था. इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही थी. सपेरे को भी बुला लिया गया था.