उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : तीन घंटे तक महिला के पैरों में लिपटा रहा कोबरा, हाथ जोड़ करती रही प्रार्थना - महोबा न्यूज

महोबा में एक कोबरा सांप तीन घंटे तक महिला के पैर में लिपटा (Mahoba Cobra Video) रहा. महिला हाथ जोड़कर बैठी रही. सांप ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वह अपने आप चला गया.

महिला के पैर से लिपटा रहा कोबरा सांप.
महिला के पैर से लिपटा रहा कोबरा सांप.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:35 PM IST

महिला के पैर से लिपटा रहा कोबरा सांप.

महोबा : जिले में सावन के महीने में चौंका देने वाला मामला सामने आया. घर में सो रही एक महिला के पैर में कोबरा सांप लिपट गया. महिला उठी तो सामने मौत देखकर वह दहशत में आ गई. महिला बिना हिले-डुले हाथ जोड़कर बैठी रही. सांप कभी उसे देखता तो कभी और लिपटने की कोशिश करता. कुछ ही देर में पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सपेरे को भी बुला लिया गया. लगभग तीन घंटे के बाद सांप खुद ही महिला के पैर से अलग होकर बाहर जाने लगा. इस दौरान सपेरे ने उसे पकड़ लिया.

मायके में आई थी महिला :मामला सदर तहसील क्षेत्र के डहर्रा गांव का है. मिथलेश यादव ने बताया कि उसकी ससुराल हमीरपुर जिले के देवीगंज में है. इन दिनों वह रक्षाबंधन की वजह से अपने मायके डहर्रा गांव आई है. मिथिलेश ने बताया कि वह हर बार सावन के सभी सोमवार का व्रत रखती है. भगवान शंकर में उनकी अटूट आस्था है. रविवार की रात वह कमरे में सोई थी. सोमवार की तड़के पांच बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से लिपटकर कोबरा सांप फन फैलाकर बैठा है. काले सांप को देख वह डर गई.

भगवान शंकर में महिला की विशेष आस्था है.

हाथ जोड़कर भगवान से की प्रार्थना :मिथलेश ने बताया कि शरीर के हिलने-डुलने से सांप के डसने का डर था. इस कारण वह एक ही स्थिति में बैठी रही. परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए. बगल में बच्चे भी सोए थे. मां से बोलकर बच्चों को उनकी दादी के साथ बाहर भेज दिया. लगा कि मौत निश्चित है, इसलिए हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करनी शुरू कर दी. जिस कमरे में यह घटना हुई, उसी में भगवान शंकर की मूर्ति भी है. परिवार के लोगों ने भी पूजा शुरू कर दी. भाई ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिस हालत में सांप बैठा था, उसे छेड़ना खतरे से खाली नहीं था. इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही थी. सपेरे को भी बुला लिया गया था.

भगवान ने दिया जीवनदान :लगभग तीन घंटे के बाद सांप की पकड़ ढीली हुई. वह खुद ही निकलकर बाहर जाने लगा. इसके बाद सपेरे ने उसे पकड़ लिया. मिथलेश ने बताया कि सांप ने उसे जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाया. मौत को सामने देखकर हाथ जोड़कर मैं भगवान का स्मरण करती रही. भगवान से कहती रही कि मुझे बख्श दें, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. उस वक्त मैं प्रार्थना के अलावा कुछ नहीं कर सकती थी, इसलिए मैंने वही किया. भगवान ने मुझे जीवनदान दिया है.

यह भी पढ़ें :महोबा में तंत्र-मंत्र के चक्कर में गर्भवती महिला की जान चली गई. चलिए जानते हैं इस बारे में

महोबा में आंबेडकर समेत हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खंडित, तनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details