महोबा:बुंदेलखंड में दैवीय आपदा किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. ऊपर से किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का बीमा क्लेम मिलने में भी दिक्कतें पेश आ रही है. जिसको लेकर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने बीमा कंपनी को जल्द क्लेम राशि दिए जाने के साथ-साथ चुनाव आयोग से किसानों को मदद दिलाए जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी मांग की है. पूर्व सांसद बीमा क्लेम के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने की बात कह रहे हैं.
बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. जिसको लेकर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग से किसानों को राहत दिए जाने की मांग उठाई है. साथ ही बीमा क्लेम की समय अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री व फसल बीमा डायरेक्टर को पत्र लिखकर किसानों को राहत दिलाने की भी बात कही है.
इसके अलावा उन्होंने बीमा की राशि किसानों को 100 दिन में देने की मांग उठाते हुए कहा कि बीमा की राशि किसानों को समय से मिले, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. साथ ही फसल बीमा की प्रक्रिया में सुधार न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की भी बात कही है. उन्होंने बताया कि वो जिले के कई गांवों का दौरा किए, जहां पर किसानों की फसलें करीब 90 फीसद तक बर्बाद हो गई है.