महोबाः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां आखिरी चरणों में है. कोविड-19 की गाइड लाइन को लेकर भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाभार्थियों की कुर्सियों को पर्याप्त दूरी पर डाला है. वहीं पूरे पंडाल में 7 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जा रही है. उज्जवला योजना पार्ट-2 चरण में महोबा जिले से 5 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नेताओं और अधिकारियों का आना शुरू हो गया है. यूपी के महोबा में आगामी 10 अगस्त को सीएम योगी का पांचवा दौरा है. सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव मौर्य और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सहित बीजेपी के देश और प्रदेश के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी महोबा से उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में महोबा से योजना की शुरुआत करते हुए 5 हजार लाभार्थियों को गैस सिलेंडर देकर लाभान्वित करेंगे. वहीं पीएम मोदी वर्चुअल वार्ता के माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. महोबा पुलिस लाइन में होने वाले मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किए गए हैं. प्रशासन द्वारा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कर ली गई है. सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी प्रयागराज, आईजी चित्रकूटधाम मंडल बांदा सहित 4 एडिशनल एसपी, 4 सीओ और 5 सौ आरक्षी के साथ दो कंपनी पीएसी तैनात रहेगी.