महोबा: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी (Unemployment) मानो अभिशाप बन गई है. आंकड़े देखें तो अनगिनत बार नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आए हैं, फिर भी युवा फर्जी नौकरी दिलाने वालों के झांसे में आकर ठगी (cheating) का शिकार हो रहे हैं. नया मामला प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister Skill Development Scheme) से जुड़ा है. इसके अंतर्गत हेल्थकेयर सेंटर में प्रशिक्षण देने को ही नौकरी का नाम देकर 44 बेरोजगार युवकों से 44 लाख रुपये की ठगी हुई है.
दरअसल, कोरोना काल के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने बुंदेलखंड दौरे के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली देख, कर्मचारियों की भारी कमी महसूस करते हुए युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हेल्थकेयर सेंटर में प्रशिक्षण के साथ रोजगार से जोड़ने की बात कही थी. बस यहीं से ठगों का दिमाग चल गया और प्रशिक्षण को ही नौकरी का नाम देकर 44 अभ्यर्थियों से फर्जी फॉर्म भराकर 44 लाख रुपये ठग लिए. जब अभ्यर्थियों को दो माह तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला, तो उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का अंदेशा हुआ. अब पीड़ित अभ्यर्थियों ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.