महोबा: जनपद में पुलिस ने बुधवार को सघन वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत सौ से भी अधिक वाहनों का चालान कर सम्मन शुल्क वसूला. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस, वकील और पत्रकारों के भी बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटे गए. महोबा पुलिस की इस कार्रवाई से बिना हेलमेट चलने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया.
महोबा: बिना हेलमेट वाहन चला रहे पुलिसकर्मियों का हुआ चालान - महोबा पुलिस
उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों का चालान किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे गए.
महोबा जिला मुख्यालय के व्यस्ततम तिराहे परमानन्द पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत सौ से भी अधिक बिना हेलमेट चलने वाले वाहनों के चालान किए. अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा. महोबा पुलिस ने आज पुलिस वालों के साथ-साथ वकीलों और पत्रकारों के भी चालान काटे. इस दौरान लोगों को सन्देश देने की कोशिश की गई कि जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा, उसका चालान किया जाएगा.
हमसे आज यातायात नियमों का पालन न करने की गलती हो गई, जिस कारण मेरा चालान हुआ है. मैं सभी से यह अपील करता हूं कि यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं.
-नरेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिसकर्मी
आज 100 से अधिक वाहनों का चालान कर 60 हजार रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया है. चेकिंग अभियान में पुलिस, पत्रकार और वकीलों के भी चालान किए गए हैं. यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा.
-विपिन कुमार त्रिवेदी, शहर कोतवाल