महोबा : महोबा के आल्हा चौक में 200 बेड का ट्रामा सेंटर और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सही कराए जाने की मांग पर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन को जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ने स्थगित कराया. अब चुनाव बाद फिर जनहित के मुद्दे पर युवा अनशन करेंगे.
पिछले 37 दिनों से सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के युवाओं द्वारा महोबा में 200 बेड का ट्रामा सेंटर, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी और अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की मांग की जा रही थी.
अपनी मांग को लेकर इस कड़कड़ाती ठंड में भी सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के अध्यक्ष विकास यादव और उनके साथियों की ओर से अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने और जन प्रतिनिधियों ने इस अनशन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. आमजनों के हित की मांगों को लेकर चल रहे अनशन के बावजूद भी इनकी सुध नहीं ली गई तो वहीं, दूसरी तरफ युवाओं का लगातार अनशन जारी रहा और युवा भी पीछे नहीं हटे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में चुनाव है और आदर्श आचार संहिता लग चुकी है.
इसे भी पढे़ंःगोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की मांग को लेकर गोरक्षकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन