महोबा:जिले में भाजपा नेताओं की अंदरूनी कलह अब जगजाहिर होने लगी है. ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब भाजपा के नगर पालिका चरखारी अध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी ने भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के प्रतिनिधि पर पालिका की मीटिंग के दौरान जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया. जिसकी तहरीर पालिकाध्यक्ष द्वारा पुलिस को देकर मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.
विधायक प्रतिनिधि पर चैयरमेन ने लगाया आरोप
- मामला नगर पालिका चरखारी का है जहां नगर पालिका का गोवर्धन मेले को लेकर प्रस्ताव चल रहा था.
- चरखारी भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत के प्रतिनिधि हरिहर मिश्रा आये और अपना प्रस्ताव रखते हुए बोले कि हमारा प्रस्ताव पास किया जाए.
- नगर पालिका की संपत्ति पर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं की जाए.
- इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और मीटिंग के दौरान ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने लगे.
- मारने को दौड़े जिन्हें सभासद द्वारा पकड़ कर बाहर लाये.
- जिसकी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा चरखारी कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.