महोबा:श्रीनगर थाना क्षेत्र के कस्बे में बर्थडे पार्टी में तमंचा से केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बेखौफ दबंग युवक तमंचा से केक काटने के बाद एक दूसरे को नाल पर रख कर केक भी खिला रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर थाना क्षेत्र के कस्बे में रात के समय 6 युवकों द्वारा एक बर्थडे पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंग युवकों द्वारा तमंचे का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्टी में दबंग युवक तमंचे से केक काट कर नाल पर रखते हैं. इसके बाद केक को एक दूसरे को खिलाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अपर्णा गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.