उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

महोबा जिले में शिक्षा विभाग द्वारा आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीआईओएस एसपी सिंह ने बताया कि प्रशासन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है. सभी परीक्षा केंद्रों में सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकार्डर लगे होंगे.

महोबा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा
महोबा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 18, 2021, 4:03 PM IST

महोबा: जिले में शिक्षा विभाग द्वारा आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षाओं के लिए जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 22,897 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने स्कूल के प्रबंधकों व अभिभावकों की आपत्तियों का निस्तारण कर वेबसाइट पर अंतिम सूची जारी कर दी है. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से निर्धारित है.

जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अब सूची में बदलाव नहीं होगा. इस बार हाईस्कूल के 12,636 और इंटरमीडिएट के 10,261 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन कराया जाएगा. बीते वर्ष 2020 में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हाईस्कूल के 11,607 व इंटरमीडिएट के 9,088 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव हुआ है. इन चार केंद्रों पर व्यवस्थाएं कमजोर थीं, इसलिए सूची से हटा दिया गया है. इसमें जैतपुर के दो, ग्योडी, शहर में एक नया केंद्र बनाया गया है. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और ऑडियो रिकॉर्डर से निगरानी की जाएगी. इसके लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. नकल करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इसको लेकर डीआईओएस को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्डर व डीवीआर लगाए जा चुके हैं, जिसकी टेस्टिंग चल रही है. एक या दो दिन में टेस्टिंग पूरी हो जाएगी. हमारे यहां हाईस्कूल की परीक्षा में 12,636 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और इंटरमीडियट में 10,261 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
-एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details