उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: गोशाला में गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश - महोबा में गौशाला में गोवंशों की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में गोशालाओं में उचित व्यवस्था न होने के कारण 18 गोवंशों की मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने अपना बचाव करते हुए बताया कि तीन गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है.

etv  bharat
गोशालाओं में भूखे गोवंशों की मौत.

By

Published : Jan 17, 2020, 3:19 PM IST

महोबा: सरकार गोवंशों को लेकर गंभीर है, लेकिन जिले में गोशालाओं में सही व्यवस्था न होने के कारण गोवंश दम तोड़ रहे हैं. जिले के गोशालाओं में गोवंशों की मौत भूख और प्यास की वजह से हो रही है. 18 गोवंशों की मौत ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

गोशालाओं में भूखे गोवंशों की मौत.

गोवंशों की लगातार हो रही मौत

  • मामला कबरई बिकास खंड के वरी भटेवर गांव का है.
  • गांव के गोशाला में लगभग 18 गोवंशों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
  • ग्रामीणों ने गुस्से में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में बन्द गोवंशों के खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है.
  • व्यवस्था न होने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है.
  • साथ गोवंशों के लिए छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गोवंश खुले में रह रहे हैं.
  • ग्रामीण कहते हैं कि गाय को हम लोग माता मानते हैं और यहां पर 24 घंटे के अंदर भूख-प्यास से 20-25 गोवंश मर चुके हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला में बंद गोवंशों के लिए न तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था है न ही उनके खड़े होने की व्यवस्था है.
  • इस बारे में जिला प्रशासन से कई बार कहा गया है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
  • गोवंशों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अपना बचाव करते हुए बोले कि तीन गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है.
  • साथ उन्होंने कहा कि कुछ गोवंश बीमार भी हैं, जिनके लिए डॉक्टर को बुलाया गया है.
  • गोशाला में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिर बोले इकबाल अंसारी, 'मस्जिद के साथ बने स्कूल, पढ़ेंगे हिंदू-मुसलमानों के बच्चे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details