महोबा: जिले में वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप सदस्य और उसके एडमिन पर मुकदमा पंजीकृत किया है. फिलहाल, जिस नम्बर से पोस्ट की गई है, वह नम्बर वजीह अहमद का है, जिसमें आईपीएस की वर्दी में फोटो लगी हुई है.
महोबा जिले में वजीह अहमद नामक व्यक्ति ने जावेद बागवान के वाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट किया, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेकर सदर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया है. जिस नम्बर से भड़काऊ पोस्ट की गई, उस नम्बर में वजीह अहमद का फ़ोटो आता है.वजीह अहमद महोबा जिले में भी पूर्व में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके है और डीआईजी बनकर वीआरएस (स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ) ले चुके हैं. हालांकि पुलिस वजीह अहमद सिर्फ नाम बता रही है बाकी आगे क्या है कुछ भी बताने को तैयार नही है.