उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा - महोबा की खबर

उत्तर प्रदेश के महोबा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा.

By

Published : Dec 2, 2019, 11:40 PM IST

महोबा: फेसबुक और सोशल मीडिया पर लोग भड़काऊ पोस्ट डालकर साम्प्रदायिक सौहार्द और माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम भी उठाया है. इसके बावजूद लोग नहीं मानते. ऐसा ही एक मामला महोबा जिले में सामने आया है. यहां फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार.

फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट

  • मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां पर आशीष महाराज के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर एक समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया है.
  • इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पोस्ट को लेकर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
  • दरअसल, आशीष महाराज ने अपनी फेसबुक पर कई भड़काऊ पोस्ट डाली थी.

महोबा कोतवाली में आशीष नामक व्यक्ति पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इसके पूर्व में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज रहे हैं. जिसमें गैंगस्टर एक्ट 14A की भी कार्रवाई की जा रही है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details