महोबा: जिले के स्वासा माफ गांव से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के दीवान जी के पुरवा गांव बारात गई थी. दीवान जी के पुरवा गांव में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. बारातियों से भरी कार सपाट कुएं में समा गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत छह लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार 3 अन्य सकुशल बचा लिए गए. सड़क किनारे बने इस सूखे कुएं में बाउंड्री नहीं थी. इस घटना से शादी का घर मातम में बदल गया. महोबा जिलाधिकारी ने मृतकों के गांव पहुंच परिजनों से मिल हरसम्भव मदद का भरोसा दिया. साथ ही मुख्यमंत्री आपदा मोचन निधि से प्रत्येक के परिवार को 2 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं.
बारात में गई कार कुएं में जा गिरी
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के स्वासा माफ गांव से लखन अहिरवार के पुत्र मनोज की बारात छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के गांव दिवान जी का पुरवा गई थी. इसमें बारात में गई एक कार अंधेरा होने के चलते बिना बाउंड्री के कुएं में गिर गई. कार में 9 लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया. जबकि बाकी छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.