उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: सामूहिक विवाह सम्मेलन में कार समेत दो बाइक में लगी आग

उत्तर प्रदेश के महोबा में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में पर्किंग गाड़ियां खड़ी थीं. तभी अचानक एक कार में आग लग गई. आग की चपेट दो बाइक जलकर राख हो गई.

महोबा में कार समेत दो बाइक में लगी आग

By

Published : Nov 15, 2019, 10:32 AM IST

महोबा: जिले की कबरई नगर पंचायत में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आए लोगों की गाड़ियां एक पार्किंग में खड़ी थी. तभी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. इस आग की चपेट में दो बाइक जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

महोबा में कार समेत दो बाइक में लगी आग
  • मामला कबरई नगर पंचायत के सत्ती माता मंदिर के पास का है.
  • जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था.
  • इसी दौरान एक पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई.
  • धीरे-धीरे आग की चपेट में दो बाइक आकर जलकर राख हो गई.
  • आग को बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होते होते बच गई.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले नगर पंचायत चेयरमैन ने बताया कि गाड़ी दूर से चलकर आई थी और गर्म होने की वजह से आग लग गई, जिसे फायर बिग्रेड द्वारा बुझा लिया गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details