महोबा: जिले की कबरई नगर पंचायत में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आए लोगों की गाड़ियां एक पार्किंग में खड़ी थी. तभी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. इस आग की चपेट में दो बाइक जलकर राख हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
- मामला कबरई नगर पंचायत के सत्ती माता मंदिर के पास का है.
- जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था.
- इसी दौरान एक पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई.
- धीरे-धीरे आग की चपेट में दो बाइक आकर जलकर राख हो गई.
- आग को बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होते होते बच गई.