महोबा:बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर पिछले एक साल से बुंदेली समाज के लोग अनशन पर बैठे हैं. बुंदेली समाज ने अनशन का एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी को खून से पत्र लिखकर भेजा है. इस दौरान सैकड़ों अनशनकारियों के साथ भारी संख्या में लोगों ने अपना खून निकालकर पत्र लिखे. महोबा में बुंदेली समाज पिछले एक साल से लगातार पृथक बुंदेलखंड बनाने की मांग को लेकर कई बार प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग तरीके से पत्र लिख चुके हैं.
बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाने की मांग
- महोबा जिले में में पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर बुंदेली समाज पिछले एक साल से शहर के आल्हा चौक पर अनशन पर बैठा हुआ है.
- इस अनशन को समूचे बुंदेलखंड के लोगों का भारी समर्थन मिला, लेकिन जनप्रतिनिधियों और सरकार की अनदेखी के चलते इनकी मांग पूरा नहीं हो सका.
- पृथक बुंदेलखंड राज्य के समर्थकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि बुंदेली समाज के आवाह्नन पर लोगों ने आज बड़ी संख्या में अनशन स्थल पहुंचे.
- इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को अपने खून से पत्र लिखकर भेजे.