महोबा:जिले में बीते 600 दिनों से बुंदेली समाज अलग बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है. जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को खून से खत लिखकर दुरूस्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पी.ए राकेश मिश्रा को भी खत लिखकर माटी की कीमत की मांग करेंगे.
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराने के लिए लिखा खून से खत. महोबा मुख्यालय के आल्हा चौक पर बीते 28 जून 2018 से अलग बुन्देलखंड राज्य बनाओ की मांग को लेकर बुंदेली समाज अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठा हुआ है. अपने अनशन के दौरान मुण्डन, प्रधानमंत्री को राखियां सहित 5 बार राज्य की मांग को लेकर खून से खत लिख चुके हैं. अब छठी बार खून से खत लिखकर उन्होंने बुन्देलखंड राज्य की मांग के अलावा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने की मांग की है.
हम लोग बीते छह सौ दिनों से अलग बुन्देलखंड राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. इस दौरान हम लोगों ने दो बार सिर मुण्डन के अलावा हमारी बहनें प्रधानमंत्री को राखियां भेज चुकी हैं. यह छठी बार फिर खून से खत लिखा जा रहा है. जिसमें मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने की मांग की गई क्योंकि महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.चूंकि मुख्य सचिव महोबा के रहने वाले हैं और वह यहां की जनता की समस्याएं दूर कर सकते हैं. इसके अलावा हमारे जिले के रहने वाले राकेश मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री के पी.ए को भी खत लिखेंगे कि वह माटी का कर्ज अदा करें.
- तारा पाटकर, संयोजक, बुंदेली समाज
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: एकल अभियान परिवर्तन महाकुंभ-2020 का हुआ आयोजन