महोबा: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर लगातार 447 दिनों से अनशन कर रहे बुंदेली समाज ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखकर जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ ही उनसे बुंदेलखंड को राज्य बनाने की मांग की.
इससे पहले राखियां भेजकर की थी राज्य की मांग
- बुंदेलखंड राज्य को लेकर अनशन किया जा रहा है.
- ये अनशन लगातार 447 दिनों से किया जा रहा है.
- महोबा मुख्यालय के आल्हा चौक पर लोग अनशन पर बैठे हैं.
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर खून से बधाई संदेश लिखकर राज्य की मांग की है.
- इससे पहले राखियां बेजकर बुंदेलखंड राज्य की मांग की थी.