उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः बुंदेली समाज ने खून से 70 खत लिख मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन - प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बुंदेली समाज के संयोजक और सदस्यों ने अनोखे अंदाज में मनाया. यहां एक मोदी समर्थक ने अपने खून से खत लिखकर न सिर्फ प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां दीं, बल्कि बुंदेलों के दर्द को खून से लिखकर बयां किया.

खून से लिखकर जन्मदिन की बधाई देता मोदी समर्थक
खून से लिखकर जन्मदिन की बधाई देता मोदी समर्थक

By

Published : Sep 17, 2020, 6:52 PM IST

महोबाः जिले में आज बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर खून से बधाई खत लिखकर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए याद दिलाया. बुंदेली समाज पहले भी 635 दिनों तक अनशन कर चुका है और कई बार प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की गई है. साथ ही कई बार खून से खत और बहनों से राखियां भेज चुका है. आज फिर बुंदेली समाज के संयोजक और सदस्यों ने अपने खून से 70 खत लिखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां दीं. इस दौरान उन्होंने खून से खत लिखकर बुंदेलखंड के दर्द को प्रधानमंत्री से साझा किया.

तारा पाटकर कहते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है और उनके जन्मदिन की बधाई हम लोग 70 खत खून से लिखकर दे रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि हम लोग पिछले 30 वर्षों से ‘बुंदेलखंड राज्य बनाओ’ की लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना शुरू होने से पहले तक हम लोगों ने लगातार 635 दिन अनशन किया. सात बार हम लोग खून से खत लिख चुके हैं. इस बार फिर खून से खत लिख रहे हैं, ताकि हमारे प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के दर्द को जान सकें. क्योंकि बुंदेलखंड में जिस तरह से खनिज संपदा की लूट मची हुई है, अफसर बाहर से आकर लूट रहे हैं. इसका एक ही समाधान है कि बुंदेलखंड राज्य का निर्माण. जब तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं होगा, यहां के बाशिंदों का भला होने भला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details