महोबाःबुंदेलखंड के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम के सात सदस्य दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे हैं. पुरे बुंदेलखंड में पर्यटन (Tourism in Bundelkhand) की संभावनाएं तलाश करने और मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन कर एक रिपोर्ट देश के प्रधानमंत्री सहित सीएम योगी को सौंपी जाएगी. इस टीम ने जनप्रतिनिधियों के साथ सूरा गांव के फॉर्म हाउस में बैठक पर जिले में पर्यटन की संभावनाओं को गति देने पर भी विचार विमर्श कियाा.
बुंदेलखंड के पर्यटन विकास को गति देने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम महोबा पहुंची. कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष और विधानसभा परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने टीम का जोरदार स्वागत किया. टीम में शामिल कामदगिरि प्रमुख द्वार महाराज मदन गोपाल, आचार्य अविनाश, महाराज देवेंद्र, लोक भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, गोपाल उपाध्याय पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महोबा पहुंचकर यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.
महोबा के ऐतिहासिक चंदेलकालीन किले, स्थानों, मंदिरों, तालाबों को पर्टयन के लिहाज से संजाने संवारने के लिए चिह्नित किया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी में भी पर्यटन के स्थानों को चिह्नित कर एक रिपोर्ट तैयार की है. टीम के सभी सदस्यों ने ऐतिहासिक मंदिरों और मठों के भी दर्शन किए. इसके बाद सूरा चौकी में बने फॉर्म हाउस में जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बुंदेलखंड के सभी जनपदों को पर्यटन में कैसे बढ़ावा दिया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.