उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम पहुंची महोबा, बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाशकर शासन को सौंपेगी रिपोर्ट - Bharatiya Janata Party

बुंदेलखंड के पर्यटन (Bundelkhand on world stage) को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम (Bundeli nature tourism team) के सात सदस्य दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने एवं मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन करने आई यह टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को सौंपेगी.

ETV BHARAT
बुंदेलखंड के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम पहुंची महोबा,

By

Published : Oct 8, 2022, 12:54 PM IST

महोबाःबुंदेलखंड के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम के सात सदस्य दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे हैं. पुरे बुंदेलखंड में पर्यटन (Tourism in Bundelkhand) की संभावनाएं तलाश करने और मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन कर एक रिपोर्ट देश के प्रधानमंत्री सहित सीएम योगी को सौंपी जाएगी. इस टीम ने जनप्रतिनिधियों के साथ सूरा गांव के फॉर्म हाउस में बैठक पर जिले में पर्यटन की संभावनाओं को गति देने पर भी विचार विमर्श कियाा.

बुंदेलखंड के पर्यटन विकास को गति देने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम महोबा पहुंची. कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष और विधानसभा परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने टीम का जोरदार स्वागत किया. टीम में शामिल कामदगिरि प्रमुख द्वार महाराज मदन गोपाल, आचार्य अविनाश, महाराज देवेंद्र, लोक भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, गोपाल उपाध्याय पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महोबा पहुंचकर यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.

बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम महोबा पहुंची.

महोबा के ऐतिहासिक चंदेलकालीन किले, स्थानों, मंदिरों, तालाबों को पर्टयन के लिहाज से संजाने संवारने के लिए चिह्नित किया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी में भी पर्यटन के स्थानों को चिह्नित कर एक रिपोर्ट तैयार की है. टीम के सभी सदस्यों ने ऐतिहासिक मंदिरों और मठों के भी दर्शन किए. इसके बाद सूरा चौकी में बने फॉर्म हाउस में जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बुंदेलखंड के सभी जनपदों को पर्यटन में कैसे बढ़ावा दिया जाए इसको लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए टीम के संयोजक नरेंद्र सिंह जादौन (Convener Narendra Singh Jadoun) ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद भी इस ओर कोई काम नहीं किया. ऐसे में बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने एवं मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन करने यह टीम आई है. पर्यटन की दृष्टि से महोबा, चरखारी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट आदि में अपार संभावनाएं हैं. आवश्यकता है तो बस इन्हें उजागर कर इनका कायाकल्प करने की. इसी दृष्टिकोण से उक्त टीम दो दिवसीय दौरे पर है. अगले महीने टीम हमीरपुर और फिर चित्रकूट का दौरा करेगी. बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को सौंपेगी.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग में मुश्किल क्या है, जानिए साइंस के नजरिये से

इस मौके पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर (MLC Jitendra Singh Sengar) ने सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है. इसी के अंतर्गत महोबा एवं संपूर्ण बुंदेलखंड का नक्शा विश्व पटल पर दिखाई देगा. टीम का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन केन्द्र, धार्मिक स्थल, बुंदेलखंड की प्राकृतिक संपदा का अवलोकन कर भविष्य में आगामी योजना के संबंध मे चर्चा करना है.

यह भी पढ़ें-32 साल पुराने मारपीट मामले में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details