महोबा : जनपद में बुलडोजर अपने काम पर लग चुका है. सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को एसडीएम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. पुलिस की मौजूदगी में तहसीलदार खुद बुलडोजर में बैठकर अवैध निर्माण को गिरवाते देखे गए. हालांकि बुलडोजर की कार्रवाई से गरीबों में हताशा देखी गई. उनका कहना है कि वो भूमिहीन मजदूर हैं जो सरकारी जमीन पर रहकर ही अपने परिवार को पाल रहे हैं. सरकार का बुलडोजर अमीरों पर नहीं चल रहा बल्कि भूमिहीन गरीबों के आश्रय स्थलों पर चल रहा है.
महोबाः सरकारी जमीन पर रह रहे मजदूरों के घरों पर चला बुलडोजर, पीड़तों ने एसडीएम पर लगाए ये गंभीर आरोप - mahoba hindi news
18:25 April 06
योगी सरकार पार्ट 2 में बाबा का बुल्डोजर काफी तेज रफ्तार से चल रहा है. इसी क्रम में जिले में सरकारी जमीनों पर बने अवैध निर्माणों को एसडीएम ने बुल्डोजर से ढहा दिया.
दरअसल, शहर से लगे जुखा इलाके में जिला प्रशासन को सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण होने की सूचना मिली थी. चुनाव के पहले ही लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य रोकने के बावजूद सरकारी जमीन पर निर्माण कर लिए गए. ऐसे में एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर से उन अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की गई. शहर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जुखा इलाके में तकरीबन 7 अवैध मकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. तहसीलदार खुद बुलडोजर में बैठकर अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद करते देखे गए.
पढ़ेंः लखनऊ के ठाकुरगंज में चला बाबा का बुलडोजर, जानें क्या है मामला
इस दौरान यहां रहने वाले लोगों में चीख-पुकार मची रही. लोग अपना मकान बचाने के लिए अधिकारियों से फरियाद लगाते रहे. रोते-बिलखते परिवारों ने कहा कि वह भूमिहीन हैं. इसलिए यहां रह रहे हैं. सरकारी बुलडोजर ने उसे बर्बाद कर दिया. उनका मकान गिरा दिया और वे बेघर हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप