महोबा: जिला अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई. जब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले छतरपुर से परिजनों द्वारा लाकर आग से झुलसे जेठ और बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बहु की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि जेठ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे बहु के परिजनों ने ससुरालीजनों पर बहु को जिन्दा जलाने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के बारीगढ़ कस्बे का है. जहां रहने बाले सुन्दरलाल के बेटे रामजी की पत्नी आशा अपने घर में खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई. आग की चपेट में बहू आशा भी आ गई, तभी जेठ राम कुमार ने बहू को जलता हुआ देख आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास करने लगा. जिससे बहू आशा और जेठ रामकुमार आग से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए गम्भीर हालत में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बहू आशा की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि जेठ रामकुमार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
ससुरालीजनों ने लगाया आरोप
बहु आशा के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर ससुरालीजनों द्वारा आशा को जिन्दा जलाकर मारने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा. ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार सदर बालकृष्ण सिंह की मौजूदगी में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.