उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत, मां और बेटे घायल - सड़क हादसे में मां बेटे गंभीर घायल

महोबा में बाइक सवार परिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में भाई और बहन की मौत हो गई जबकि मां और बेटा घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 8:23 PM IST

महोबा:जिले शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें बाइक पर सवार भाई बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मासूम सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है एक परिवार बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे स्थित राजपूत ढाबा के पास का है

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती छतरपुर जिले के बारीगढ़ थाना अंतर्गत मुंडहरा गांव निवासी मुन्ना का बेटा सुनील(30) अपनी पत्नी रामरती(27), बहन गीता(22) और 2 साल के बेटे अंशु के साथ बाइक पर सवार होकर श्रीनगर से वापस अपने गांव मुड़हरा जा रहा था. जैसे ही बाइक श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे स्थित राजपूत ढाबा के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

हादसे में बाइक सवार सुनील और उसकी बहन की गीता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि रामरती और उसका 2 वर्षीय मासूम पुत्र अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं:Bahraich Road Accident: खाई में गिरी भाजपा विधायक की स्कॉर्पियो, बहू समेत 6 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details