महोबाः जिले में प्रेम प्रसंग के चलते रविवार प्रेमिका के पिता और भाईयों ने प्रेमी को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. बंधक बनाकर की गई मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों से जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे बंधकर बनाकर बेरहमी से मारा पीटा गया. पीड़ित प्रेमी ने प्रेमिका के पिता और भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू सिटी गांधी नगर इलाके का है. थाना पुलिस के मुताबिक, यहां रहने वाला एक आईटीआई का छात्र मोहल्ले में ही रहने वाली अपनी उम्र से बड़ी लड़की से प्रेम कर बैठा. लड़की बीए की छात्रा बताई जाती है. पिछले 3 माह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. फोन पर अक्सर दोनों घंटों बात करते थे, लेकिन रविवार को लड़की को उसके पिता ने फोन पर बात करते हुए देख लिया. इसके बाद लड़की का पिता और उसके भाई लड़के के घर जा पहुंचे और उसे घसीटते हुए अपने घर ले आए. घर में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं उसे नशीला पदार्थ खिलाने की कोशिश की गई.