उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा पुलिस का नेक काम, गरीब असहायों को बांटे कंबल - महोबा पुलिस

यूपी के महोबा में सीओ कुलपहाड़ और थानाध्यक्ष अजनर ने गरीब असहायों को कंबल वितरित किया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे.

etv bharat
कंबल पाकर खुश पात्र

By

Published : Jan 7, 2020, 2:47 PM IST

महोबा: पूरे प्रदेश में ठंड का सितम जोरों से है. इसी को ध्यान में रखकर महोबा पुलिस ने काबिलेतारीफ काम किया है. थानाध्यक्ष अजनर और सीओ कुलपहाड़ ने गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए. यह जानकारी सीओ अवध कुमार सिंह ने दी. कंबल पाकर गरीब काफी खुश नजर आए.

  • महोबा जिले में इन दिनों सर्दी के सितम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
  • दिन प्रति दिन गिरता पारा लोगों की मुसीबत बनता जा रहा है.
  • ऐसे हालत में गरीब असहाय लोगों को सरकार द्वारा कम्बल वितरित किये जा रहे हैं, ताकि सर्दी से लोगों को कुछ तो राहत मिल सके.
  • मंगलवार को थानाध्यक्ष अजनर राधेबाबू ने अजनर थाना परिसर में 50 गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए.
  • कंबल पाकर पात्रों के चेहरे खिल उठे.

इसे भी पढ़ें -हरदोई: गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए बांटे गए कंबल

थानाध्यक्ष अजनर के द्वारा गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए गए हैं .
- अवध कुमार सिंह, सीओ कुलपहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details