महोबा:बीजेपी की बंपर जीत के बाद हमीरपुर-महोबा तिंदवारी से नवनिर्वाचित सांसद के घर में जश्न का माहौल रहा. सुबह से ही सांसद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. पार्टी कार्यकर्ता उनके घर के बाहर ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आए. इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष और चरखारी विधायक सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने सांसद को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
महोबा: जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, नवनिर्वाचित सांसद को दी बधाई - indian genral election
17 वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए आम चुनावों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में वापसी की है. इस अभूतपूर्व जीत के बाद देश भर में भाजपा समर्थक जश्न में डूबे हैं. ढोल-नगाढ़ों की धुन पर झूमकर जीत की खुशी का इजहार किया जा रहा है. महोबा में भी भाजपाई जीत के रंग में सराबोर हैं.
महोबा में भाजपा की जीत का जश्न.
जमकर मनाई जीत की खुशी
- 23 मई को देर रात तक जारी किए गए परिणामों में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने जीत हासिल की.
- पुष्पेंद्र सिंह इस सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.
- पिछली बार के मुकाबले अधिक बड़े अंतर से उन्हें जीत हासिल हुई है.
- उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
- शहर भर में जगह-जगह भाजपा समर्थकों ने पटाखे जलाए.
- एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पार्टी की जीत की बधाई दी गई.
- सांसद आवास पर कार्यकर्ता ढोल-नगाढ़े बजाकर झूमते नजर आए.
- पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित सांसद से मिलकर फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाईं.
इस बार देश की जनता ने राष्ट्रहित में वोट किया है. इस प्रचंड बहुमत की जीत का श्रेय बीजेपी के कार्यकर्ताओ और पीएम मोदी के नेतृत्व को जाता है. कुशल शीर्ष नेतृत्व की देखरेख में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से बूथ और राष्ट्रीय स्तर पर परिश्रम किया उससे यह परिणाम मिलना ही था.
- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, नवनिर्वाचित सांसद