महोबाःजिले में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की आवश्यकता है. उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो चुका है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को बरसाती मेंढक की संज्ञा दे डाली.
विद्या मंदिर कॉलेज में महिला मोर्चा के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंची कमलावती सिंह ने कहा कि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया है.
उन्होंने कहा की केंद्र और यूपी की सरकार महिलाओं को बराबर का अधिकार दे रही है. उज्ज्वला योजना, हर घर जल योजना, सौभाग्य योजना आवास योजना ने महिलाओं की तकदीर बदलने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से विपक्ष हैरान है. आने वाले समय में फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सरकार में महिला अपराधों में कमी आई है. सरकार लगातार महिलाओं के हित में काम कर रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना बीजेपी सरकार में साकार हो रहा है. इसे लेकर कई योजनाएं चल रही हैं.