उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: बीजेपी विधायक ने कहा, 'अवैध खनन में संलिप्त नेता हों या अधिकारी, नहीं बचेंगे' - महोबा न्यूज

महोबा में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इस संबंध में बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने इस कार्य में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

mahoba news
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत.

By

Published : Sep 22, 2020, 4:20 PM IST

महोबा: जिले की चरखारी विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने जिले में चल रहे अवैध खनन की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिले में पहाड़ों के पट्टों की समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी अवैध खनन लगातार जारी है.

विधायक ने कहा कि जिले के खनिज बैरियरों से बिना एमएम 11 के या फिर फर्जी एमएम 11 के गिट्टी लदे ट्रकों को निकालने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. शिकायतों का संज्ञान लेकर मैंने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में हो रहे अवैध खनन, ओवरलोडिंग, फर्जी एमएम 11 और बिना एमएम के गाड़ियों को सिंडीकेट के माध्यम से निकालने की शिकायत की है.

उन्होंने कहा कि अभी जिले में एसआईटी जांच चल रही है, जिसमें कई ऐसे नाम सामने आएंगे, जिनके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. अधिकारी हों या किसी भी पार्टी से सम्बंधित राजनेता, इस बार कोई भी बच नहीं पायेगा. अवैध खनन, ओवरलोडिंग, फर्जी एमएम 11 में संलिप्त व्यक्ति पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details