महोबा: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला अस्पताल की फर्श पड़ी दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों और जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने महिला को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद सूचना पर भाजपा विधायक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टर सहित अस्पताल स्टाफ महिला का इलाज शुरु किया.
महोबा: बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की गर्भवती महिला की मदद - महिला जिला अस्पताल
यूपी के महोबा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मदद की. बताया जा रहा है कि गर्भवती कई घंटे तक अस्पताल की फर्श पर पड़ी तड़प रही थी, लेकिन किसी भी अस्पताल स्टॉफ ने महिला की मदद नहीं की. विधायक के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद महिला का इलाज शुरू हुआ.
बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने की गर्भवती महिला की मदद
डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और यदि कोविड है तो इसके लिए भी सरकार ने गाइड लाइन निकाली है. बांदा में ऑपरेशन के लिए ओटी बनी हुई है, जिसे यह लोग सुरक्षित भेजेंगे. हमारे यहां वैसे भी डॉक्टरों की कमी है, इसलिए इनका थोड़ा सपोर्ट करना ही पड़ेगा.
ब्रजभूषण राजपूत, भाजपा विधायक