महोबाः लॉक डाउन का असर आज दूसरे दिन भी देखने को मिला. जब महोबा की सड़कों पर नाहक ही कुछ बाइक सवार निकले तो पुलिस ने सड़क पर ही उनसे उठक-बैठक लगवाई. लॉक डाउन के फैसले को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात रहा और ये लोग लोगोंं से कोरोना के बचाव की अपील करते रहे. इन दिनों नवरात्रि होने पर भी सभी मंदिर बंद दिखे.
महोबा में लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस ने बाइक चालकों से लगवाई उठक-बैठक - लॉक डाउन के फैसले पर जिला प्रशासन सख्त
महोबा में लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बाइक चालकों से लगवाई उठक-बैठक.
![महोबा में लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस ने बाइक चालकों से लगवाई उठक-बैठक पुलिस ने बाइक चालकों से लगवाई उठक-बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6551230-371-6551230-1585224210380.jpg)
पुलिस ने बाइक चालकों से लगवाई उठक-बैठक
महोबा के जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से ही हम लोग लॉक डाउन का पालन करवाने में लगे हुए हैं और पूरी तरह से लॉक डाउन है. कुछ इक्के-दुक्के लोग ही निकल रहे हैं जिन्हें समझा कर घर भेजा जा रहा है. सुबह सब्जी मंडी के लिये लोग निकल पड़े थे तो हमने यह सुनिश्चित कराया कि अब डोर टू डोर आपको सब्जी मिल जाएगी मंडी में आने की जरूरत नहीं.