उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - महोबा एक्सीडेंट

महोबा जिले में सोमवार को अज्ञात वाहन ने माम-भांजे को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला. इस हादसे में मामा की मौत हो गई. भांजे की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.

बाइक सवार मामा भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मामा की मौत
बाइक सवार मामा भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मामा की मौत

By

Published : Apr 27, 2021, 3:59 AM IST

महोबाःतेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मामा को प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया.

भांजे की हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत मामा के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

तिगैला के पास का है मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मामना तिगैला के पास का है. झांसी जिले के अमर वाल्मीकि पुत्र नरेश उरई (जालौन) के अपने भांजे निखिल (22) के साथ बाइक से अपनी ससुराल मध्यप्रदेश के लवकुशनगर कस्बे गया था. वापस लौटते समय महोबा जिला मुख्यालय के मामना तिगैला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें :बस में यात्रा के दौरान युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने मामा अमर को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि भांजे निखिल की प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होता देख उसे मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल महोबा के डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि दो एक्सीडेंटल केस इमरजेंसी में लाए गए हैं. बताया गया है कि छतरपुर रोड में किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें एक कि मौत हो गई है और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details