महोबाःजिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बुधवार को फिर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल प्रशासन ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है.
बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत - road accident in mahoba
यूपी के महोबा जिले में अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के केकरहरा कलां गांव स्थित पहाड़िया के पास हुआ.
यह भी पढ़ें-लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत
केकरहरा कलां गांव के पास हुआ हादसा
जिला मुख्यालय के कस्बाथाई मोहल्ले का रहने वाला अरुण उर्फ ढिल्लन बुधवार को तेज रफ्तार में बाइक से चरखारी की तरफ से महोबा आ रहा था. जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के केकरहरा कलां गांव स्थित पहाड़िया के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अरुण गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अरुण को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अरुण की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा पुलिस को सूचना दे दी है.