उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डीएम एसपी ने बाइक रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक - डीएम एसपी ने बाइक रैली निकाली

महोबा जिले में यातायात सप्ताह के चलते शनिवार को बाइक रैली का आयोजन किया. बाइक रैली का आयोजन डीएम, एसपी सहित एआरटीओ ने किया. इस बाइक रैली से लोगों को यह संदेश दिया गया कि हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है. इस बाइक रैली में महोबा पुलिस के सैकड़ों जवान सहित जागरूक लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

महोबा में बाइक रैली किया गया आयोजन

By

Published : Jun 22, 2019, 4:15 PM IST

महोबा :दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से सबक लेते हुए सरकार ने यातायात सप्ताह मनाने का फैसला लिया. जिले के आला अधिकारियों को राज्य सरकार ने सख्त हिदायत दी है. आमजन को सुरक्षित यात्रा के लिए समाज के बीच संदेश दिया जाए. इसके चलते महोबा जनपद में यातायात सप्ताह का आयोजन किया गया.

महोबा में यातायात सप्ताह पर निकाली बाइक रैली

इस आयोजन में मुख्य रूप से बाइक चलाने वाले लोगों को केंद्रित किया गया. उनका चलाना काटते हुए'हेलमेट लाओ, बाइक ले जाओ' अभियान चलाकर बाइक चालकों को प्रेरित किया गया. इसी क्रम में शनिवार को कीरत सागर से बाइक रैली का शुभारंभ किया गया. यह रैली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए कीरत सागर में समापन किया गया. बाइक रैली में जिले के डीएम रैली का नेतृत्व करते हुए आमजन को जागरूक किया.

जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया जा रहा है. इसी क्रम में बाइक रैली का आयोजन किया गया है. बाइक रैली मुख्यालय के प्रमुख चौराहों से निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है.
सहदेव, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details