महोबाःमंगलवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में तेज रफ्तार बाइक रेलवे फाटक पर जा टकराई. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- मामला जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा रेलवे क्रॉसिंग का है.
- अवनेश कुमार राजपूत अपने साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था.
- सूपा रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण अवनेश की बाइक फाटक से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल में हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया.
- कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही अवनेश ने दम तोड़ दिया.