महोबा: चरखारी के डाक बगला मैदान में रविवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और भाजपा पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रवाद की आड़ में जनता को जरूरी मुद्दों से भटका रही है.
महोबा में बीजेपी और सपा-बसपा पर जमकर बरसे बाबू सिंह कुशवाहा - congress
जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा रविवार को महोबा पहुंचे. उन्होंने कांग्रस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला.
बहुजन समाज पार्टी को लेकर उन्होंने जनता से कहा कि यदि आप ने बसपा का साथ दिया तो इस पार्टी में कोई सुधार नहीं आएगा. लेकिन यदि आप बसपा को इस चुनाव में धूल चटा देंगे तो शायद पार्टी अपनी पुरानी विचारधारा की राजनीति करने को मजबूर हो जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए बसपा को सबक सिखाना जरूरी है.
समाजवादी पार्टी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा के सत्ता में आते ही गरीबों और शोषितों के खिलाफ उत्पीड़न के मामले बढ़ जाते हैं. इस पार्टी के शासनकाल में जनता त्रस्त रहती है.
वहीं बीजेपी पर वार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि कालाधन लाने के नाम पर नोटबंदी जैसा फैसला लिया गया था. कुछ ही दिनों में जनता इस फैसले के चलते मुश्किलों में घिर गई. रोजमर्रा के काम भी रुक गए. इस फैसले की आड़ में जनता का पैसा बैंकों में जमा करा लिया गया. विजय माल्या और नीरव मोदी जनता के इस पैसे को लेकर रफूचक्कर हो गए.
इसके अलावा करोड़ों लोगों की नौकरियां छिन गईं. साथ ही छोटे उधोग और कारखाने तबाह हो गए. साथ ही इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.